Maruti Suzuki EVX : जल्द लॉन्च हो रहे हैं 2025 में 550 किमी रेंज के साथ

Maruti Suzuki EVX : आज भारत में मारुति सुजुकी कंपनी को कौन नहीं जानता यह कंपनी सालों से अपने गाड़ियां भारत में बेच रही है।अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को देखते अपनी इलेक्ट्रिक कर लॉन्च कर दी है। जिसका नाम Maruti Suzuki EVX दिया गया है। यह मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जो की 2025 में ही भारत में लॉन्च किए जाने वाली हैं।

मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से यह आने वाली ईवीएस इलेक्ट्रिक कार तो है ही लेकिन इसके फीचर्स भी शानदार दिए गए हैं। इसका लुक भी जबरदस्त बनाया गया है तो चलिए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में जानते हैं।

Maruti Suzuki EVX
Maruti Suzuki EVX

मारुति सुजुकी ईवीएस इलेक्ट्रिक कर को हाल ही में भारतीय बाजार में परीक्षण करते हुए देखा गया था। कंपनी द्वारा गाड़ी को एक नए ग्रुप से ब्लैक रंग के साथ बनाया गया है। जिससे यह गाड़ी का लूक एकदम यूनिक एवं आकर्षक लग रहा है।

Maruti Suzuki EVX Features

कंपनी द्वारा इसमें दिए जानें वाले पिक्चर्स के बारे में बात किया तो इसमें टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम लगाया गया है। साथ ही में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के सहित एप्पल कार प्ले एक्टिविटी भी मिल जाएगी।

अन्य फीचर्स के बारे में बात करी जाए तो सनरूफ क्रॉस कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस असिस्टेंट और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

Maruti Suzuki EVX Safety Features

अगर बात करें तो कंपनी द्वारा इस Electric SUV Car में एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह एक उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली में ऐसी प्रौद्योगिकी शामिल होती है। जो वाहन को सुरक्षित संचालन में ड्राइवरों की सहायता करती है।

इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक सुरक्षा के लिए एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा एंगल के साथ यह वीडियो और रियल साइड पार्किंग सेंसर सहित कैमरा मिलने जाते हैं।

Maruti Suzuki EVX Battery

मारुति सुजुकी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में जबरदस्त मोटर सेटअप की है। इसमें साइड में बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। पावरफुल बैटरी के कारण 550 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक कार के चारों व्हील्स पर बिजली भेजी जाती है।

Maruti Suzuki EVX Price

अब सबसे मेंन मुद्दे की बात करते हैं हमें भी पता है कि आप अभी सभी इसके प्राइस की जानकारी जानने के लिए बहुत बेताब है। तो आपको बता दे की Maruti Suzuki EVX को भारतीय बाजार को 2025 में ही लॉन्च किए जाने वाली है। और कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार इसकी की अनुमानित कीमत ₹20 लाख से ₹25 लाख रुपए होने की संभावना है।

इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नजदीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डॉलर से कांटेक्ट कर सकते है। अन्यथा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपनी इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें।

मात्र ₹15 लाख में घर ले आए टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार

Vespa Electric Scooter जबरदस्त रेंज वह फीचर्स के साथ

250 किमी से भी ज्यादा रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

भारत की सबसे दमदार एसयूवी कार 627 किमी रेंज के साथ

Thank You!

Scroll to Top
Hero Surge S32 Electric Full Details 2025 MG ZS EV CAR की एक जलक – जाने पूरी जानकारी Honda Activa Electric : E-Scooter Introduced In India 10 Cheapest Electric Scooter In India 10 key points about Tata Harrier EV you should know
Hero Surge S32 Electric Full Details 2025 MG ZS EV CAR की एक जलक – जाने पूरी जानकारी Honda Activa Electric : E-Scooter Introduced In India 10 Cheapest Electric Scooter In India 10 key points about Tata Harrier EV you should know