भारत में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम के कारण कई सारी कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही है। इसमें एक कंपनी PURE EV भी है। जिसने अभी तक बहुत सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किए हैं उनमें से एक Pure EV Etrance Neo भी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट फ्रेंडली और बेहतरीन लुक के साथ पेश किया गया है।
Pure EV Etrance Neo के बारे में जानकारी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा खास तौर पर आम लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस Pure EV इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक बाकी यो के जैसा नॉर्मल ही बनाया गया है। साथ में लोगों के फीडबैक को देखते हुए कंपनी इसमें दिन-ब-दिन बदलाव भी करती आ रही है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में…
Specification Of Etrance Neo Ev
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जो कि रिमुवेबल बैटरी पैक है और इसे पूरा चार्ज करने में 4 धंटे का समय लगता है। कंपनी द्वारा इस पर 40,000 किलोमीटर या फिर 3 साल तक की वारंटी दी जाती है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है। जो की 2200W तक का पावर उत्पन्न करने में सक्षमता रखती है और इस मोटर पर आपको 1 साल की वारंटी दी जाती है।
इसमें इस्तेमाल किए गए जबरदस्त बैटरी एवं मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से भागने में सक्षमता रखता है।

अगर इसमें मिलने वालीं रेंज की बात करें तो यह Etrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर पुरा चार्ज करने करने पर 120 किलोमीटर तक का सफ़र तय करने में सक्षम है। जो कि देखा जाए तो इस बजट में यह बहुत ही बढ़िया रेंज मानी जाती है।
Pure EV Etrance Neo के कलर ओप्शन
अगर बात करें इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलग-अलग 8 कलर ओप्शन मिलते है जो कि निम्नलिखित है।
- चांदी – Silver
- लाल – Red
- सफेद – White
- स्लेटी/घूसर – Grey
- नारंगी – Orange
- काला – Black
- पीला – Yellow
- नीला – Blue
Pure EV Etrance Neo की कीमत
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग-अलग वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है बात करें इसकी कीमत के बारे में तो इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत तो ₹73,999 एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल की कीमत ₹96,999 एक्स शोरूम तक उपलब्ध है।
तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपनी इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।
