Kinetic E-Luna : आपने भी कभी ना कभी आपके नाना या पापा से सुना होगा कि पहले के जमाने में सड़कों पर सबसे ज्यादा टू व्हीलर में लूना ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी थी। वह पहले सड़कों पर सबसे ज्यादा चलने वाली टू व्हीलर थी।
अब नए जमाने के साथ अपने कदम से कदम मिलाने के लिए कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया है। यह पुणे स्थित काइनेटिक ग्रीन कंपनी का टू व्हीलर है जो सालों से अपना राज़ लोगों के दिलों में करते आ रहा है।

कंपनी के मालिक ने अपनी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अब काइनेटिक लूना दुनिया के साथ बदलते हुए इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर दी गई हैं और हमें यह कहते हुए फक्र महसूस हो रहा है कि अब लोगों का यह कहने का समय आ गया है की ‘चल मेरी लूना….’
कंपनी द्वारा इसे Kinetic E-Luna नाम दिया गया है यह ख़ास करके बूढ़ों से लेकर बच्चे तक के लिए एक सेफ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बन सकता है। इसे ना तो कोई भीड़भाड़ वाली जगह पर रोक सकता है और ना ही कोई ट्रैफिक में भी रोक सकता है। यह पतली गलियों से भी आराम से गुजर सकता है और वजन में भी बिल्कुल हल्का रहने वाला है।
Kinetic E-Luna Details
काइनेटिक इ-लुना रोजाना के कामों के लिए जैसे कि मार्केट जाने के लिए, नज़दीकी जगहों पर आने-जाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं। इसे चलाने पर आपको 90s की याद आ जाएंगी। चलिए अब इसकी बैटरी, मोटर, रेंज और टॉप स्पीड के बारे संपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में जानते हैं।
Kinetic E-Luna Battery And Power
अगर इसमें बैटरी पावर क्षमता की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 2.3 kW कैपेसिटी वाली पोर्टेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जिसे संपूर्ण चार्ज करने में केवल 4 से 4.5 घंटे का समय लगता है| यह 1.2 का मैक्स पावर जनरेट करने में सक्षम है।
इसी तरह जबरदस्त बैटरी और पावर की वजह से यह 110 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षमता रखता है और इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रहती है।
Safety Features Kinetic E-Luna
कंपनी द्वारा इसमें आगे की तरफ ड्रम ब्रेक और सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही में अगर बैटरी के वारंटी के बारे में बात करी जाए तो यह 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की रहने वाली है।
इसमें मोबाइल और बैटरी चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट का भी ऑप्शन दिया गया है। जिससे आपको कहीं पर भी मोबाइल में चार्जिंग खत्म होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Kinetic E-Luna Price
इसकी कीमत के लेकर बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसे भारतीय बाजार में बेस मॉडल को केवल ₹78,257 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसके कुल 6 मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसी के साथ कंपनी ने इसे पांच अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया है।
यह E-Luna की कीमत आपकी लोकेशन के आधारित थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती है। तो कृपया करके इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नजदीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर से कांटेक्ट कर सकते हैं। अन्यथा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट की मुलाकात कर सकते है।
FAQ’s For Kinetic E-Luna Scooter
1) क्या Kinetic E-Luna भारत में अभी भी बिक रही है?
जी हां, काइनेटिक ग्रीन कंपनी द्वारा सभी को पुरानी यादें ताज़ा कराने के लिए काइनेटिक लूना को एक नए अवतार के साथ इ-लुना में लॉन्च किया गया है।
2) काइनेटिक E-Luna एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर तक चलाई जा सकती है?
Kinetic E-Luna को एक बार पूरा चार्ज करने पर 110 किलोमीटर से ज्यादा तक चलाया जा सकता है।
3) Kinetic E-Luna की टॉप स्पीड कितनी है?
काइनेटिक ई-लूना की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
4) काइनेटिक इ-लुना का वजन कितना है?
इसें खासकर बूढ़े और बच्चों के लिए बनाया गया है जिससे इसका वजन केवल 96 किलोग्राम है।
तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपनी इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें।
मात्र ₹15 लाख में घर ले आए टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार
250 किमी से भी ज्यादा रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
भारत की सबसे दमदार एसयूवी कार 627 किमी रेंज के साथ
Thank You!
