Honda Activa Electric Scooter 180 किमी रेंज के साथ

भारत में अगर टु-व्हीलर की बात करें तो सभी लोगों की पहली पसंद Honda Activa ही है यह दो पहिया वाहन में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। होंडा कंपनी अपने इसी कस्टमर विश्वास और व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ जारी रखने के लिए लोगों के बीच अपनी नई स्कूटर Honda Activa Electric को पेश किया है।

आज़ के इस ब्लॉग में हम 180 रेंज देने वाली होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे कि Electric Activa Price, Range, Top Speed और Specifications के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं तो हमारे इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

Honda Activa Electric Scooter

Honda Activa E-Scooter Design :

कंपनी द्वारा इसे एकदम सिंपल बनाया गया हैं यह देखनेमें बिल्कुल नॉर्मल स्कूटर जैसी दिखती है। इसमें एलईडी हेडलाइट, डीआरएल और हैंडलबार पर एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ कंपनी द्वारा इसे पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें निम्नलिखित कलर ऑप्शन मिल जाते हैं

NumberEnglish Color NameHindi Color Name
1Pearl Igneous Blackपर्ल इग्नियस ब्लैक
2Pearl Misty Whiteपर्ल मिस्टी व्हाइट
3Matt Foggy Silver Metallicमैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक
4Pearl Shallow Blueपर्ल शैलो ब्लू
5Pearl Serenity Blueपर्ल सेरेनिटी ब्लू

Electric Activa जबरदस्त मोटर और टॉप स्पीड

होंडा कंपनी ने इसमें आर्म माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया है जो 2.5 kW पावर वाला है। इस मोटर के कारण आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भगा सकते हैं। साथ ही में यह स्कूटर केवल 7.3 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार पकड़ ने में सक्षमता रखता है।

आप इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा को घर पर चार्ज नहीं कर सकते इसमें सवैपेबल बैटरी का ऑप्शन दिया गया है। जिससे आप इसको सवैपेबल बैटरी स्टेशन पर ही चार्ज कर सकते हैं और इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स का ऑप्शन भी दिया है जिसमें निम्नलिखित रंगों का समावेश है।

1) Eco – इको, 2) Standard – स्टान्डड, 3) Sports – स्पोर्ट्स

Activa Electric Scooter के सेफ्टी फीचर्स

यहां पर अगर बात की जाए सेफ्टी फीचर्स की तो कंपनी द्वारा अपने कस्टमर के विश्वास को कायम रखने के लिए इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी पूर्णरूप से ख्याल रखा गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स, बेहतरीन सस्पेंशन और यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। लॉन्ग ड्राइव करने पर भी थकावट महसूस ना हो इसलिए इसमें एकदम सॉफ्ट सीट का इस्तेमाल किया गया है।

कंपनी द्वारा इसमें टीएफटी डिस्पले दिया गया हैं जिस पर आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट और नेवीगेशन इत्यादि तरह के कंट्रोल देख सकते हैं। हालांकि अभी तक इसमें टच स्क्रीन की सुविधा नहीं दी गई है लेकिन कस्टमर की डिमांड को देखकर आगे आने वाले नए वेरिएंट में इसका भी समावेश किया जा सकता है।

Electric Activa Scooter Price

होंडा कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में इसको अलग-अलग वेरिएंट में ₹1,15,000 से लेकर ₹1,50,000 तक की कीमत तक में लॉन्च किया गया है और यह कीमत अलग-अलग सिटी में थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती है। तो इसके लिए आप अपने नजदीकी होंडा इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर से कांटेक्ट कर सकते हैं।

Note :

यहां पर दी गई सभी जानकारियां आउटसोर्स के मुताबिक लिखी गई है। इसमें बताई गई कीमत और ऑफर्स इत्यादि आपकी अपनी सिटी लोकेशन के मुताबिक बदल सकते हैं। तो इसी कारणवश आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर या फिर होंडा इलेक्ट्रिक की ऑफिशल वेबसाइट से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपनी इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें।

मात्र ₹15 लाख में घर ले आए टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार

Vespa Electric Scooter जबरदस्त रेंज वह फीचर्स के साथ

250 किमी से भी ज्यादा रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

भारत की सबसे दमदार एसयूवी कार 627 किमी रेंज के साथ

Scroll to Top
10 key points about the Tata Punch EV Tata Harrier EV Features And Specification Best E-Bike In India For Long Drive 10 Key Points About Tata Punch Ev In Hindi | Tata Punch E Car
10 key points about the Tata Punch EV Tata Harrier EV Features And Specification Best E-Bike In India For Long Drive 10 Key Points About Tata Punch Ev In Hindi | Tata Punch E Car