भारत में आया Aprilia का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 180 किमी रेंज और 90 किमी प्रति घंटे रफ़्तार के साथ

Aprilia Typhoon Electric Scooter : भारत में जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे ही कई सारी कंपनी अपने-अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करके उनकी पकड़ मजबूत बना रही है। ऐसे में Aprilia कंपनी ने भी इस रेस में अपना कदम रख दिया है जिसमें अपना पहला Aprilia इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

Aprilia ने हाल ही में भारत में एक शानदार परफॉर्मेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जिसकी रेंज 180 किलोमीटर से ज्यादा की है और इसकी कीमत केवल ₹1,30,900 से शुरू होती है। जिसमें टॉप स्पीड की बात कर तो 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है और इसके बैटरी पावर तथा इंजन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Aprilia Electric Scooter
Aprilia Electric Scooter

Aprilia की बैटरी और चार्जिंग

अगर कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहेगा तो उसमें सबसे पहले उसकी बैटरी के बारे में जांच करता है। क्योंकि जितनी अच्छी बैटरी होगी वह इतना ही अच्छा परफॉर्मेंस देगा और उतना अच्छा ही चलेगा। तो अगर इस स्कूटर में मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में बात की जाए तो इसमें जबरदस्त 4.5 kWh पावर वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

जिसे पूरा चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है तथा इसमें राइडिंग के लिए दो अलग-अलग मोड्स भी दिए गए हैं। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक यूनिक स्कूटर बनता है।

Aprilia इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स

यहीं पर इसमें फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसमें विभिन्न प्रकार के फीचर्स शामिल किए गए हैं। जिससे आपका सफर आरामदायक और बिना रुकावट या थकावट वाला महसूस हो सके। अब इसके फीचर्स के बारे में बात कर रहे थे यह निम्नलिखित है।

इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें आप स्कूटर की स्पीड, बैटरी के पॉइंट, कनेक्टिविटी इत्यादि तरह की सुविधा देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैप नेवीगेशन अलर्ट, कॉलिंग फंक्शन और मैसेज इत्यादि तरह के एडवांस फीचर्स काफी समावेश किया गया है। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं।

Aprilia स्कूटर के कीमत की जानकारी

अप्रैलिया कंपनी द्वारा इसको भारत में ₹1,30,900 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते वक्त इंश्योरेंस के लिए अलग से पैसे देने होंगे और अगर आप इसे ईएमआई के तहत खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सरल EMI ऑप्शन भी दिए जाते हैं।

इसके लिए आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर से कांटेक्ट कर सकते हैं श। अन्यथा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Faq’s For Aprilia Electric Scooter

1) Aprilia E-Scooter एक बार चार्ज करने पर कितनी रेंज देता है?

Ans. अप्रैलिया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।

2) Aprilia इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है?

Ans. कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में ₹1,25,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

3) Aprilia Electric Scooter
टॉप स्पीड कितनी देता है?

Ans. अप्रैलिया इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देने में सक्षम है।

तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं। तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपने इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें।

मात्र ₹15 लाख में घर ले आए टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार

250 किमी से भी ज्यादा रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

भारत की सबसे दमदार एसयूवी कार 627 किमी रेंज के साथ

Thank You!

Scroll to Top
10 key points about Tata Harrier EV you should know 10 Cheapest Electric Scooter In India Honda Activa Electric Scooter 2025 MG ZS EV – Everything You Need to Know Before Buying Best E-Bike In India For Long Drive EV ETrance Neo Electric Scooter Specification 10 key points about the Tata Punch EV Hero Surge S32 Electric Vehicle Details In Hindi
10 key points about Tata Harrier EV you should know 10 Cheapest Electric Scooter In India Honda Activa Electric Scooter 2025 MG ZS EV – Everything You Need to Know Before Buying Best E-Bike In India For Long Drive EV ETrance Neo Electric Scooter Specification 10 key points about the Tata Punch EV Hero Surge S32 Electric Vehicle Details In Hindi