MG ZS EV : फिचर्स जबरदस्त और 400 किमी से ज्यादा की रेंज

MG ZS EV : भारत में बढ़ते प्रदुषण को ध्यान में रखते सरकार ने लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और इन पर भारी मात्रा में सब्सिडी दी जाती है। इसी कारणवश वाहन निर्माता कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करें जा रही है जिसमें एक कंपनी MG (Morris Garages) भी एक है।

यह एक ब्रिटिश कंपनी है जिसने भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है जिसका नाम MG ZS EV दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है तो आपको पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। चलिए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में जानते हैं।

MG ZS EV की मुख्य विशेषताएं के बारे में

MG ZS EV की रेंज और परफॉर्मेंस :

कंपनी ने इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जिसे रैपिड चार्जर से चार्ज करने पर यह 0 से 80% तक केवल 40 मिनिट में ही चार्ज हो सकती है।

MG ZS EV
MG ZS EV

यह एक बार पूरी चार्ज करने पर ड्राइविंग और उपयोग के आधार पर लगभग 450 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। तो इसे हम एक डीसेंट रेंज मान सकते हैं। जो कि आपके रोज ब रोज के कामों के लिए उपयोग आ सकती है।

MG ZS EV की टेक्नोलॉजी :

टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें एक बड़ा सा टच स्क्रीन वाला डिस्प्ले, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, नेवीगेशन भी शामिल किया गया है।

MG ZS EV 5 Seater :

एमजी कंपनी द्वारा जेडएस इलेक्ट्रिक कार को एक 5 सीटों वाली एसयूवी कार बनाईं गई है।

MG ZS Electric Car के चार्जिंग के बारे में

जैसा कि हमने ऊपर बताया कंपनी द्वारा इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने वाली सबसे ज्यादा आम प्रकार की बैटरी में से एक है।

इस कार को आप चार्जिंग करने के लिए चार्जिंग स्टेशन का उपयोग कर सकते हैं अन्यथा आप इसे अपने घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। तो आपको कहीं पर जाना है तो चार्जिंग को लेकर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

MG ZS EV के सिक्योरिटी फिचर्स

ABS System (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) :

एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम किसी भी व्हीकल में अचानक ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक होने से रोकना है। जिससे वाहन चालक स्टेरिंग पर नियंत्रण रख सकता है और किसी भी दुर्घटना वह जोखिम को कम किया जा सकता है।

हिल होल्ड कंट्रोल (HHC) :

हिल हॉल कंट्रोल यह एक ऐसा सिस्टम है कि जिसमें गाड़ी ढलान पर शुरू करते समय उसे पीछे की और लुढ़कने से रॉक रखता है जिस वजह से कोई दुर्घटना होने से टाली जा सकती है।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम :

यह एक ऐसा सेफ्टी फीचर्स जिसके द्वारा गाड़ी चालक को यह अलर्ट किया जाता है कि किस टायर में कितना हवा का प्रेशर है और यदि किसी भी टायर में ज़रूरत से कम हवा हो तो तुरंत अलर्ट किया जाता है।

पीछे की तरफ कैमरा :

एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार में एक रेयरव्यू कैमरा होता है जिससे चालक को वाहन के पीछे के चित्र स्पष्ट डिस्प्ले पर दिखाई पड़ता हैं। जिस वजह से गाड़ी रिवर्स लेने में और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने के लिए सेफ्टी महसूस हती है।

सेफ्टी एयरबैग्स :

कंपनी ने इस गाड़ी में फ्रंट साइड और कर्टन एयरबैग शामिल किए हैं। जिससे कोई भी दुर्घटना होने पर या फिर गाड़ी की टक्कर होने पर यह एयरबैग यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखता है।

MG ZS EV Price :

एमजी कंपनी द्वारा भारत में इसे अलग-अलग कुल सात वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत और वेरिएंट के नाम निम्नलिखित है।

Sr NoVariant NamePrice
1Executive₹15.50 लाख
2Excite Pro₹16.00 लाख
3100-Year Edition₹17.00 लाख
4Exclusive Plus Dark Grey₹17.00 लाख
5Exclusive Plus Dual Tone Iconic Ivory₹17.00 लाख
6Essence Dark Grey₹18.00 लाख
7Essence Dual Tone Iconic Ivory₹18.00 लाख

Note : ऊपर दिए गए सभी कीमत आपकी लोकेशन मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं। तो कृपया करके आप इसके लिए अपने नजदीकी एमजी इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर से कांटेक्ट कर सकते हैं। ‌

तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपनी इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें।

मात्र ₹15 लाख में घर ले आए टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार

Vespa Electric Scooter जबरदस्त रेंज वह फीचर्स के साथ

250 किमी से भी ज्यादा रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

भारत की सबसे दमदार एसयूवी कार 627 किमी रेंज के साथ

Scroll to Top
10 key points about Tata Harrier EV you should know Honda Activa Electric Scooter 2025 MG ZS EV – Everything You Need to Know Before Buying Hero Surge S32 Electric Vehicle Details In Hindi EV ETrance Neo Electric Scooter Specification 10 Key Points About Tata Punch Ev In Hindi | Tata Punch E Car Best E-Bike In India For Long Drive Tata Harrier EV Features And Specification 10 key points about the Tata Punch EV
10 key points about Tata Harrier EV you should know Honda Activa Electric Scooter 2025 MG ZS EV – Everything You Need to Know Before Buying Hero Surge S32 Electric Vehicle Details In Hindi EV ETrance Neo Electric Scooter Specification 10 Key Points About Tata Punch Ev In Hindi | Tata Punch E Car Best E-Bike In India For Long Drive Tata Harrier EV Features And Specification 10 key points about the Tata Punch EV