सिंगल बार चार्ज करने पर 220 किमी से ज्यादा चलने यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल । Electric Cruiser Bike

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको सिंगल बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर से ज्यादा चलाया जा सकता है। इसके लिए आप नीचे दिया गया पूरा लेख जरूर पढ़ें।

Komaki Electric Cruiser Bike : भारत देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कई सारी कंपनीया अपने पैर जमा रहीं हैं। इसमें एक नाम Komaki Ranger का भी है जो अपने शानदार प्रदर्शन व माइलेज के कारण तेजी से अपनी पकड़ मजबूत बना रहीं हैं।

Komaki Ranger Cruiser EV की मुख्य विशेषताएं

यह बाइक कई सारे फिचर्स के साथ में आतीं हैं जिसमें आप स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी स्टेटस, इंडिकेटर का समावेश देख सकते हैं।

साथ ही बाइक के लेफ्ट हैंडल के बारे में बात करें तो यहां हॉर्न बटन, पास स्विच और दो साईड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, वॉल्यूम बटन, नेक्स्ट और प्रीवियस बटन देखने को मिल जाएंगे।

इसी तरह राइट हेंडल में हेडलैंप, टेललैंप स्विच, राइडिंग मोड स्विच और रिवर्स बटन, बैटरी किल स्विच तथा क्रूज कंट्रोल बटन है। जिसमें आपको कॉल और मैसेज अलर्ट की सुविधा भी मिलती है।

मोबाईल फ़ोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर पोर्ट भी दिया गया है। तो अगर आप लोंग राइड पर जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी फिचर्स साबित हो सकता है।

Komaki Ev बैटरी रेंज, पावर और स्पीड के बारे में जानकारी

कोमाकी रेंजर क्रूज़र इलेक्ट्रिक बाइक मिलने वाली बैटरी पैक के बारे में बात करें तो इसमें 4kw के बैटरी पैक के साथ में 4,000 वॉट का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है।

साथ में इस में चार अलग-अलग राइडिंग मोड़ दिए गया है। जिसमें 1) ईको, 2) सिटी, 3) स्पोर्ट्स और 4) सुपर स्पोर्ट्स का समावेश होता है।

जानें Cruiser E-Bike की कीमत, चार्जिंग टाइम, ब्रेक और सस्पेंशन के बारे में

भारतीय बाजार में यह बाइक की शुरुआती कीमत 1.68 लाख रुपये एक्स शोरूम रखीं गई है और इसे फुल चार्ज के लिए 4 घंटे से ज्यादा समय तक का समय लगता है। साथ में आपको इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ में डिस्क ब्रेक के साथ 17-17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं।

एक खास बात यह कि इसमें लगा साइड स्टैंड सेंसर जब-तक आप साईड स्टैंड को ऊपर नहीं लेते तब-तक बाइक स्टार्ट नहीं होने देता है। जिस कारण एक्सिडेंट ना होने के चांस कम दिखाई देते हैं।

FAQ’s For Komaki Cruiser Electric Bike

1) Electric Cruiser Bike Price In India?

यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती किमत 1.40 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है।

2) क्रूज़र इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज कितनी देती है?

इस क्रूज़र इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सिंगल बार चार्ज करने पर 200 से 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

3) क्रूज़र ईवी को फुल चार्ज करने में कितना समय लगता है?

Komaki Cruiser EV को फुल चार्ज करने में कम से कम 4 धंटे का समय लगता है।

4) Cruiser Ev में कितने वॉट की बैटरी पैक दिया गया है?

Cruiser E-Bike में जबरदस्त 4000 वॉट की BLDC बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपनी इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें।

बाज़ार धूम मचा रही है 400 रेंज वाली यह इलेक्ट्रिक कार

भारत की सबसे दमदार एसयूवी कार 627 किमी रेंज के साथ

Scroll to Top
Tata Harrier EV Features And Specification Best E-Bike In India For Long Drive 10 Key Points About Tata Punch Ev In Hindi | Tata Punch E Car
Tata Harrier EV Features And Specification Best E-Bike In India For Long Drive 10 Key Points About Tata Punch Ev In Hindi | Tata Punch E Car