Tata Harrier EV : भारत की सबसे दमदार एसयूवी कार 627 किमी रेंज के साथ

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपने कदम दिन ब दिन मजबूत बनाने के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करते जा रहें हैं। इसी के चलते हाल ही में 3 जून 2025 को टाटा मोटर्स से अपनी Tata Harrier Electric SUV Car को बाज़ार मे लोगो के बीच पेश कर दी है।

Tata Harrier.ev इलेक्ट्रिक एसयूवी कार

टाटा ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार Tata Harrier EV लॉन्च की है। जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बड़ी धूम मचा रही हैं। हालांकि टाटा मोटर्स की तरफ से बाजार में कई सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है जैसे कि Nexon.Ev , Tiago.Ev और Puchu.Ev के बाद अब टाटा ने Tata को 3 जून 2025 को लॉन्च किया है। चलिए अब हम इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जानते हैं।

टाटा हैरियर ईवी पावर और रेंज

सबसे पहले बात करें इसमें मिलने वाले बैटरी विकल्प की तो इसमें दो विकल्प मिल जाएंगे। जिसमें 1) 65 kWh जो कि 538 किमी तक की रेंज सही करने में सक्षम है और 2) 75 kWh से आप तकरीबन 627 किमी तक इसको चला सकते है।

इसमें दो मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है आगे की तरफ 198 PS और पीछे की तरफ 238 PS से मिलकर 313 PS का पावर और 504 NM टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इसमें 120 kW DC फास्टचार्जर मिलता है जिससे बैटरी 20 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 25 मिनट तक का ही समय लगता है।

Tata Harrier EV शानदार परफॉर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक कार से 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.3 सेकंड का ही समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की बताई जा रही है।

Tata Harrier.EV के सेफ्टी फिचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार को भारत एनसीएपी की तरफ से सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इसी के साथ इसमें सेफ्टी के लिए निम्नलिखित फिचर्स भी दिए गए हैं।

  • 6 से 7 एयरबैग
  • 360 डिग्री एंगल कैमरा
  • ABS, EBD, ESP, TMPS, DESCENT CONTROL

Tata Harrier EV के अलग-अलग वेरिएंट्स और प्राइस

VariantsBatteryMODARAI RangeEX- Showroom Price
Adventure 6565 kWhRWD538 किमी₹21.49 लाख
Fearless+ 6565 kWhRWD₹23.99 लाख
Fearless+ 7575 kWhRWD627 किमी₹24.99 लाख
Empowered 7575 kWhRWD627 किमी₹27.49 लाख
Empowered QWD 7575 kWhAWD622 किमी₹28.99 लाख
Stealth Edition75 kWhAWD₹28.24 लाख से शुरू

FAQ’S for Tata Harrier EV

1) टाटा हैरियर एव रेंज कितनी देती है?

यह कार दो बैटरी विकल्प के साथ आती है जिसमें 65 kWh में 538 किमी और 75 kWh बैटरी पैक में 627 किमी तक की रेंज देने में सफल हैं।

2) Tata Harrier EV Charging Time?

इसमें 65 kWh बैटरी को 7.2 kW AC चार्जर से 10 से 100% चार्ज होने में 1.7 घंटे और 100 kW DC फास्ट चार्जर से 20 से 80% तक चार्ज होने में 25 मिनट का ही समय लगता है।

3) क्या टाटा हैरियर ईवी में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प उपलब्ध है?

जी हां, टाटा हैरियर ईवी में डुअल मोटर सेट-अप के साथ में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का भी विकल्प उपलब्ध है।

4) Tata Harrier EV Price In India?

यह Harrier EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹21.49 लाख से लेकर टॉप मॉडल की कीमत ₹30.23 लाख तक जाती है।

तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपनी इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें।

मात्र ₹15 लाख में घर ले आए टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार

250 किमी से भी ज्यादा रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Scroll to Top
Tata Harrier EV Features And Specification Best E-Bike In India For Long Drive 10 Key Points About Tata Punch Ev In Hindi | Tata Punch E Car
Tata Harrier EV Features And Specification Best E-Bike In India For Long Drive 10 Key Points About Tata Punch Ev In Hindi | Tata Punch E Car