80000 से कम कीमत में Electric Scooter चाहिए? रेंज और फीचर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में

80,000 से कम कीमत में Electric Scooter : अगर आपके घर में भी कोई बुढ़ा या फिर बच्चा है और उनके लिए आप इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना चाहते हैं। तो यह 80,000 से कम कीमत में और 75 किलोमीटर की दूरी तय करने में सफल रहेगा। यह वजन में बहुत हल्का है। इसी कारण वश कोई भी बूढ़े लोग इसे आराम से चला सकते हैं। तथा बच्चे भी आज आराम से हैंडल कर सकते हैं।

Evtric Axis Electric Scooter
Axis Electric Scooter

Evtric कंपनी नाम भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। 1) एक्सेस और 2) राइड है। आज हम इस आर्टिकल में इलेक्ट्रिक एक्सेस और राइड दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक साझा करने वाले हैं‌। जिसमें इसकी बैटरी, रेंज, मोटर, कैपेसिटी और कलर ऑप्शन के साथ कीमत आदी जानकारी आप तक पहुंचाएंगे तो कृपया करके इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Evtric Axis Electric Scooter : मोटर वह बैटरी के बारे में जानकारी

कंपनी द्वारा इसमें 250 वोट की मोटर लगाई गई है। साथ में 26 AH पावर वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसे पूरा चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। जिस वजह से यह 75 किलोमीटर पर की रेंज देने में सक्षम है और टॉप स्पीड की बात करें तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से भागने में सफल रहता हैं।

Evtric Axis Electric Scooter के शानदार फीचर्स

एक्सेस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फिचर्स के बारे में बताए तो ट्यूबलेस टायर, आगे और पीछे अल्युमिनियम तथा आयरन व्हील्स, एलइडी हेडलैंप, साइड स्टेंड सेंसर लगे रहते हैं। यह 150 किलोग्राम वजन तक की लोडिंग क्षमता उठा सकता है। इसी के साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी उपयोग किया गया है। जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अतिरिक्त शानदार बनाए रखता हैं।

Evtric Axis Electric Scooter के कीमत की जानकारी

यहीं पर अगर बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की तो कंपनी द्वारा इसे दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें Evtric Axis Electric Scooter की सर्वाधिक कीमत 75,482 रखी गई है। कंपनी द्वारा इसे कुल चार रंगों में लॉन्च किया गया है जिसमें निम्नलिखित का समावेश होता है।

  • Persian Red – रेड
  • Emperor Grey – ग्रे
  • Mercury White – वाइट
  • Lemon Yellow – पीला

चलिए अब जानते हैं Evtric Ride Electric Scooter के बारे में

Evtric Ride Electric Scooter के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं। साथ में एलईडी हैडलाइट, रोबोटिक बिल्डिंग चेंज, व साइड स्टेंड सेंसर भी लगाया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोग्राम तक की लोडिंग क्षमता उठाने में सक्षम है जिसे कंपनी द्वारा 2021 में लॉन्च किया गया था।

Evtric Ride Electric Scooter की बैटरी व रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा 250 वाट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बैटरी की बात की जाए तो 48/26 Ah बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। जिस वजह से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है और इसमें पूरा चार्ज करने में 3:30 घंटे का समय लगता है। साथ ही में इसकी टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली हैं।

Evtric Ride Electric Scooter की कीमत व कलर ऑप्शन

भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा ₹79,335 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। और यह कुल पांच अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया गया है जो की निम्नलिखित है।

  • Silver
  • Persian Red
  • Nobel Grey
  • Deep Cerulean Blue
  • Mercury White

Note : ऊपर दिए गए सभी कीमत आपकी लोकेशन मुताबिक अलग-अलग हो सकती हैं। तो कृपया करके आप इसके लिए अपने नजदीकी  इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर से कांटेक्ट कर सकते हैं। ‌

तो दोस्तों, अगर आप ऐसे ही अलग-अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं। तो हमारे साथ जुड़े रहिए हम अपनी इस ev.mahitigujarat.online के जरिए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी आप तक पहुंचा ते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें।

मात्र ₹15 लाख में घर ले आए टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार

Vespa Electric Scooter जबरदस्त रेंज वह फीचर्स के साथ

250 किमी से भी ज्यादा रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

भारत की सबसे दमदार एसयूवी कार 627 किमी रेंज के साथ

Thank You!

Scroll to Top
Hero Surge S32 Electric Full Details 2025 MG ZS EV CAR की एक जलक – जाने पूरी जानकारी Honda Activa Electric : E-Scooter Introduced In India 10 Cheapest Electric Scooter In India 10 key points about Tata Harrier EV you should know
Hero Surge S32 Electric Full Details 2025 MG ZS EV CAR की एक जलक – जाने पूरी जानकारी Honda Activa Electric : E-Scooter Introduced In India 10 Cheapest Electric Scooter In India 10 key points about Tata Harrier EV you should know